logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AGITATION, BTC : दिन में खदेड़े गए बीटीसी प्रशिक्षु, शाम को निकाला कैंडल मार्च

AGITATION, BTC :  दिन में खदेड़े गए बीटीसी प्रशिक्षु, शाम को निकाला कैंडल मार्च


 एनबीटी, लखनऊ: 30 और 33 प्रतिशत कटऑफ लागू करवाने की मांग के समर्थन में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने गुरुवार शाम को लोहिया पार्क से फन मॉल तक कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सदस्य गुरुवार को सबसे पहले बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। वहां से खदेड़े जाने पर नए लक्ष्मण मेला स्थल पर बड़ी संख्या में जुटने लगे। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को वहां से ईको गार्डन जाने को कहा। जब वे नहीं माने तो बल प्रयोग कर उन्हें जबरन हटाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे। इस पर उन्हें बसों में लादकर गोसाईंगंज रवाना कर दिया गया। शाम को प्रदर्शनकारी लोहिया पार्क पर दोबारा एकत्रित हुए और कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आशुतोष, दीपशिखा और सुनील सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments