SCHOOL, BULIDING, CHILD SAFETY : खाली कराए जाएंगे प्रदेश के जर्जर प्राथमिक विद्यालय, अपर मुख्य सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को सभी प्राथमिक विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश
लखनऊ : मानसून की जबरदस्त बारिश ने इस बार प्रदेश के जर्जर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को भी तगड़ा झटका दिया है। कई जिलों में स्कूलों की छत या कोई हिस्सा ढहने के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को सभी जर्जर विद्यालय भवनों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को सभी प्राथमिक विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं। सेफ्टी ऑडिट के दौरान असुरक्षित पाये जाने वाले भवनों का इस्तेमाल बंद कर बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही ऐसे भवनों के लिए जिलाधिकारियों से मरम्मत या पुनर्निमाण का प्रस्ताव भी मांगा गया है।
0 Comments