PROTEST : प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए 28 जून को जारी अधिसूचना के खिलाफ ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन कल
इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए 28 जून को जारी अधिसूचना के खिलाफ ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन सात जुलाई को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन करेगा। एसोसिएशन ने सभी जिलों में अपने सदस्यों को इसकी जानकारी भेजी है। प्रदेश अध्यक्ष शिवम शुक्ला ने कहा है कि इससे पहले 17 जुलाई को मानव संसाधन विकास मंत्रलय (शास्त्री भवन) के समक्ष विरोध जताते हुए गिरफ्तारी दी जा चुकी है। मांगों के संबंध में कोई निर्णय न होने के चलते यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
0 Comments