OUTOFF SCHOOL : आउट ऑफ स्कूल बच्चों की परिभाषा तय, सभी बीएसए को भेजे निर्देश
इलाहाबाद : शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से अपर शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय रूबी सिंह ने बीएसए को भेजे निर्देश में कहा है कि ‘छह से 14 वर्ष की आयु का कोई बालक या फिर बालिका बिना विद्यालय का माना जाएगा यदि उसे प्रारंभिक कक्षा में नामांकित नहीं किया है या फिर बिना सूचना के 45 दिन या उससे अधिक अनुपस्थित रहता है।’ इस परिभाषा से यह स्कूल को अवगत कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है, ताकि आउट ऑफ स्कूल बच्चों की गणना इसी आधार की जा सके।
0 Comments