AWARD : राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार को केंद्र को भेजे छह नाम
लखनऊ : शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों दिये जाने वाले राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2017 के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के छह शिक्षकों के नाम केंद्र सरकार को भेज दिये हैं। रविवार को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में दिन भर चली बैठक के बाद राज्य स्तरीय समिति ने प्रदेश के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने की संस्तुति केंद्र के स्वतंत्र ज्यूरी से कर दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार को प्रदेश की ओर से शिक्षकों के नाम भेजने का रविवार को अंतिम दिन था।
0 Comments