logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPPSS, PURANI PENSION : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज दिनांक 01/07/2018 को लोक निर्माण विभाग विश्वेश्वरैया सभागार (राज भवन के सामने) बैठक प्रारम्भ

UPPSS, PURANI PENSION : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज दिनांक 01/07/2018 को लोक निर्माण विभाग विश्वेश्वरैया सभागार (राज भवन के सामने) बैठक प्रारम्भ

पुरानी पेंशन विहीन  कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाये  जाने हेतु उत्तर प्रदेश के अधिकांश मान्यता प्राप्त महासंघ एवं संघ श्री हरिकिशोर तिवारी जी के संयोजकत्व में  एक साथ एक मंच पर एकजुट हुए और कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बहाली मंच का गठन किया गया । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ को उक्त मंच का नेतृत्व करने का उत्तरदायित्व दिया गया । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी बने पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष । 

प्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री शिवशंकर पांडेय जी उक्त मंच के कोषाध्यक्ष बने । सभी संगठनों ने अध्यक्ष जी के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिये आश्वासन दिया । उक्त घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है । "BSN" प्राइमरी का मास्टर की पूरी टीम परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि यह मंच अपने उद्देश्य को अवश्य पूरा करे ।

आज कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के लखनऊ के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आल इंडिया रेलवे फेड्रेसन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शिवगोपाल मिश्र,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्य्क्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा, ITI संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओ0पी0 सिंह, सचिवालय संघ के प्रांतीय अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्रा, विशिष्ठ BTC शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री तारकेस्वर शाही, जूनियर हाई स्कूल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश सिंह, लेखपाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के महासचिव गोविंद नारायण सिंह, कोषागार कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव, up मिनिस्ट्रियल संघ स्वास्थ्य विभाग प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमकुमार सिंह, रामराज दुबे अध्यक्ष up चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ,पद्मशेखर मौर्य प्रांतीय अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ, परमात्मा यादव अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ,रामफेर पाण्डे प्रांतीय अध्यक्ष वाहन चालक संघ, किरण दुबे महामंत्री मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ,संजय कुमार मिश्रा एमएलसी व प्रान्तीय अध्यक्ष प्रधानाध्यापक संघ,  उमेश दिवेदी एमएलसी व अध्यक्ष वित्त विहीन शिक्षक संघ, डॉ0सत्येंद्र कुमार सिंह  अध्य्क्ष up अधिकारी महापरिषद, रामनगीना सिंह अध्यक्ष प्रान्तीय सांख्यकीय सेवा संघ,सहित विद्युत विभाग JE संघ,ग्रामपंचायत अधिकारी संघ,aw सुपरविज़र संघ सहित सैकड़ो संघो के प्रांतीय पदाधिकारियो की उपस्थित में इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी प्रान्तीय अध्य्क्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व संयोजक मंच ने 9 अगस्त 18 को जिलो में धरना , 9 से 16 सितम्बर तक मा0 सांसदों व विधायको का घेराव कर पेंशन बहाली के पक्ष में पत्र लिखवाना,29,30,31 अगस्त को पूर्ण कार्य वहिष्कार, 8 अक्टूबर को लखनऊ में महारैली व 25,26,ब 27 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की घोषणा की ।जिसका पूरे सदन ने हाँथ उठाकर समर्थन किया व सभाध्यक्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा ने घोषणा  की कि बिना पुरानी पेंशन बहाल कराये अबकी बार आंदोलन वापस नही होगा । इसी तर्ज पर जिलो में भी जिलास्तर व ब्लॉक स्तर तक पुरानी पेंशन बचाओ मंच का गठन करके आंदोलन चलाया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments