logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SYLLABUS : पाठ्यक्रम को आधा करने की तैयारी, पाठ्यक्रम छोटा करने को किताबों से गैर-जरूरी चीजें जा रहीं निकाली

SYLLABUS : पाठ्यक्रम को आधा करने की तैयारी, पाठ्यक्रम छोटा करने को किताबों से गैर-जरूरी चीजें जा रहीं निकाली

नई दिल्ली : स्कूली शिक्षा को मजबूती देने में जुटी सरकार अब स्कूली पाठ्यक्रम को भी रुचिकर और छोटा बनाएगी। इस दिशा में पहल तेज हो गई है। के तहत अगले दो सालों में स्कूली पाठ्यक्रम को आधा कर दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि पाठ्यक्रम को छोटा करके वह स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए खेलकूद और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकेगी।

स्कूली पाठ्यक्रम को छोटा करने में जुटे टीम के मुताबिक शुरुआत में इसके तहत पाठ्यक्रम में बदलाव करना था, लेकिन बाद में बदलाव के साथ इसे छोटा करने की पर भी काम शुरू किया गया है। यह कदम बदलाव को लेकर मांगे गए सुझावों के बाद उठाया गया है। इसमें देश भर से करीब 40 हजार लोगों ने सुझाव दिए है। इनमें से ज्यादातर सुझाव पाठ्यक्रम को छोटा करने से जुड़े थे। वैसे भी सरकार के स्तर पर पहले से ही बच्चों के बस्ते के बोझ को कम करने की बात होती रही है, लेकिन अब तक इस तरह की पहल नहीं की गई थी। सरकार ने पहली बार इसे लेकर बद्ध तरीके से काम शुरू किया है। इसके लिए कुछ बड़े कदम भी उठाए है। इनमें समग्र शिक्षा के तहत खेलकूद के लिए एक विशेष फंड का निर्माण और स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण जैसे कदम भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इससे बच्चों में स्वाभाविक रूप से प्रतिभा और व्यक्तित्व का विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments