संजय सिंह शिक्षामित्रों के धरने में शामिल होंगे
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह शनिवार को शिक्षामित्रों के धरने में शामिल होंगे। उन्होंने राज्यसभा में भी गुरुवार को शिक्षामित्रों का मामला उठाया था। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों से मुलाकात की और लगातार समर्थन देने का आश्वासन दिया।
लखनऊ : राज्यसभा में शिक्षामित्रों का मुद्दा प्रमुखता से उठाने के बाद यूपी के आम आदमी पार्टी प्रभारी संजय सिंह शनिवार को लखनऊ में उनके साथ धरने पर बैठेंगे। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि आप के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इको गार्डन जाकर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षामित्रों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन संयोजक अजय गुप्ता, असद अब्बास, रेहान गनी, प्रीतपाल सिंह सलूजा, तुषार श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी नेता शामिल थे।
0 Comments