SHIKSHAMITRA, PROTEST : शिक्षामित्रों का ऐलान, 25 जुलाई को करेंगे सामूहिक मुंडन, 18 मई से धरना दे रहे हैं शिक्षामित्र, नहीं हो रही सुनवाई
लखनऊ : पिछले साल 25 जुलाई को शिक्षामित्रों के समायोजन को रोकने के बाद से कई शिक्षामित्र डिप्रेशन के शिकार हो गए। इसमें अब तक 704 शिक्षामित्रों का निधन हो चुका है। आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि 25 जुलाई को ईको गार्डन परिसर में सरकारी नीतियों के विरोध और मृतक शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण और मुंडन अनुष्ठान होगा।
उमा ने बताया कि धरना 18 मई से ईको गार्डन में चल रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम को ज्ञापन सौंपने के बावजूद वार्ता की पहल नहीं की जा रही है। उनकी मांग है कि आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 1,24,000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्णशिक्षक का वेतनमान दिया जाए। असोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक प्रदीप पांडेय, महामंत्री संतोष दुबे और कोषाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने कहा कि महज आश्वासनों से शिक्षामित्र अवसाद में हैं।
0 Comments