logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, BASIC SHIKSHA NEWS : यूपी के कई जिलों में प्राइमरी स्कूलों के 'इस्लामिया' नामकरण से मचा हड़कंप

SCHOOL, BASIC SHIKSHA NEWS : यूपी के कई जिलों में प्राइमरी स्कूलों के 'इस्लामिया' नामकरण से मचा हड़कंप


🔴स्कूलों में मदरसे जैसी हो रही पढ़ाई. रविवार की जगह शुक्रवार को होती है साप्ताहिक बंदी. बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने प्रदेश के सभी बीएसए को खुद जाकर स्कूलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया.


उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों कई जिलों देवरिया, बलिया, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर में एक के बाद एक कई प्राइमरी स्कूलों का नाम इस्लामिया लिखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. पता चला है कि न सिर्फ नामकरण बल्कि इन स्कूलों में मदरसों की पढ़ाई कराई जा रही है. यही नहीं, यहां सरकारी आदेश के विपरीत रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश किया गया. उधर मामले में योगी सरकार सतर्क हो गई है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी बीएसए को खुद जाकर स्कूलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है.देवरिया में आया पहला मामला, तो शुरू हुई जांच
दरअसल पहला मामला देवरिया जिले से सामने आया. पिछले दिनों देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के नवलपुर गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग में विद्यालय का नाम प्राइमरी स्कूल की जगह इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय नवलपुर लिखा मिला. इसके बाद  जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल का नाम बदल दिया. वहीं प्रिंसिपल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने जांच में पाया कि कागजों और रजिस्टर पर स्कूल का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय है, जबकि स्कूल का बोर्ड इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के तौर पर लिखा गया है.सिद्धार्थनगर के स्कूल में बीएसए पहुंचे तो दीनी तालीम लेते मिले बच्चे 
उधर यूपी के देवरिया जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलो में दीनी तालीम देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सिद्धार्थनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में दीनी तालीम देने का मामला सामने आया. पता चला है कि ये स्कूल 'मदरसा' की तरह चलाया जा रहा है. जिले के खेसरहा ब्लॉक के देवरी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के बैग्स में उर्दू भाषा की किताबें मिलने से हड़कंप मच गया. यह खुलासा तब हुआ, जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह देवरी के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.निरीक्षण के दौरान स्कूल के विद्यार्थी उर्दू की किताबें पढ़ते दिखे. जब उनसे नाम लिखने को कहा गया तो वह उर्दू भाषा में ही लिखने लगे. तब पता चला कि यहां शासन द्वारा निर्धारित सिलेबस को दरकिनार कर दीनी तालीम दी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेकर बीएसए ने तत्काल विद्यालय के अभिलेखों को जब्त किया, जो उर्दू भाषा में लिखे गए थे.बलिया के इस्लामिया स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी 
वहीं यूपी के बलिया ज़िले में भी कई स्कूलों में नियम विरुद्ध इस्लामिया लिखा पाया गया. शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीआई निर्भय नारायण ने छह इस्लामिया प्राथमिक स्कूलों को भवन से इस्लामिया शब्द हटाने का निर्देश दे दिया. इसके बाद सभी छह स्कूलों के भवन से इस्लामिया शब्द हटा लिया गया. ये सभी विद्यालय रविवार की बजाय अब तक शुक्रवार को ही बंद रहते थे और रविवार को यहां पढ़ाई होती थी लेकिन अब यहां रविवार को पूर्ण रूप से बंदी कर दी गई है.सभी बीएसए खुद और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ करें निरीक्षण: अनुपमा जायसवाल
मामले में प्रदेश के बेसिक शिक्षा ​मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान इस मामले पर गौर किया गया. उन्होंने कहा​ कि मामले में सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी विद्यालयों का निरीक्षण कराएं. देखें कि प्रदेश में कहीं और इस तरह की बातें न हो रही हों. मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के बाद जो भी गड़बड़ियां सामने आएंगी, उन पर कार्रवाई होगी.(इनपुट: शैलेश अरोड़ा)

Post a Comment

0 Comments