KGBV : कस्तूरबा विद्यालयों में बढ़ेंगी 11,800 सीटें, अगले सत्र से बढ़ी सीटों पर प्रवेश की उम्मीद, इनके लिए 200 करोड़ रुपये से छात्रावासों का निर्माण होगा
लखनऊ : प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई के मौके बढ़ेंगे। केंद्र ने पहले चरण में 11,800 सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इनके लिए 200 करोड़ रुपये से छात्रावासों का निर्माण होगा। अगले सत्र से बढ़ी सीटों पर प्रवेश की उम्मीद है।
प्रदेश में 746 कस्तूरबा विद्यालय हैं, जिनमें 74,600 सीटें हैं। प्रदेश के कई जिलों में सीटों से अधिक आवेदन आने के कारण राज्य परियोजना निदेशालय ने केंद्र को सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। एचआरडी मंत्रालय ने 236 विद्यालयों में 50-50 सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। राज्य परियोजना निदेशक वेदपति मिश्र का कहना है कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए 85-85 लाख रुपये दिए जाने पर केंद्र ने सहमति दी है।
0 Comments