logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED, ADMISSION : डीएलएड के दूसरे फेज की कॉलेज च्वाइस आज से

DELED, ADMISSION : डीएलएड के दूसरे फेज की कॉलेज च्वाइस आज से

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) 2018 में दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 12 जुलाई शुरू है। पहले चरण में प्रवेश के बाद भी कॉलेजों में 147368 सीटें खाली रह गई थी। इन सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 27 जुलाई तक चलेगी।1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पहले फेज का कॉलेज आवंटन कर दिया गया है। अब दूसरे फेज में 20 से 26 जुलाई तक स्टेट रैंक एक से लेकर तीन लाख 53 हजार 140 तक के समस्त श्रेणी व वर्ग के वे अभ्यर्थी जिन्हें कॉलेज आवंटित न हुआ हो। उन्हें 27 जुलाई को कॉलेज आवंटित होगा। 1सचिव ने बताया कि कॉलेजों में 20 जुलाई से 31 जुलाई तक शाम पांच तक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। यही नहीं निर्देश है कि दूसरे फेज में आरक्षित वर्ग की सीटें सामान्य वर्ग में परिवर्तित कर दी जाएंगी, क्योंकि शत-प्रतिशत सीटें भरने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, प्रशिक्षण संस्थान 31 जुलाई को रात आठ बजे तक प्रवेश लेने वालों की रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। डीएलएड का सत्र पांच जुलाई से ही शुरू हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments