लखनऊ । प्रदेश के बीएड कॉलेजों को बड़ी राहत मिली है। बीएड कॉलेजों में आर्ट्स और साइंस की सीटों का विलय कर दिया गया। शनिवार को बीएड की पुल काउंसिलिंग के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह आदेश जारी किया है। नई व्यवस्था के तहत अगर कॉलेज में साइंस की सीटें बचती है तो वह उन सीटों पर आर्ट्स के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल सकता है। अभी तक कॉलेजों में आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम की अलग-अगल सीटें निर्धारित थी और उसी पर प्रवेश होता रहा है।
शनिवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में बीएड प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति ने ग्रुपवार सीटों के बंटवारे पर सवाल उठाए। बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद एनसीटीई केवल कॉलेज के लिए सीटों का निर्धारण करता है, यह सीटें विवि के स्तर पर साइंस व आर्ट्स स्ट्रीम में बांटी जाती है। वहीं जेईई बीएड 2018 के राज्य प्रवेश समंवयक ने बताया कि नए निर्देशों से प्रवेश को लेकर अधिक पारदर्शी माहौल स्थापित होगा।
0 Comments