ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAMITRA : 01लाख 24 हजार शिक्षामित्रों की याचिकाओं पर कोर्ट ने जारी किया आदेश, सभी याचिकाओं को न्यायालय ने किया रद्द(Dismiss), सुप्रीम कोर्ट का 25 जुलाई का आदेश नहीं हुआ प्रभावित, यहीं क्लिक कर आदेश देखें और डाउनलोड करें ।
01लाख 24 हजार शिक्षामित्र, अपग्रेट पैरा टीचर, उत्तराखंड मॉडल आदि के नाम पर शिक्षामित्रों की याचिकाओं पर कोर्ट का आदेश जारी गया है।
सभी याचिकाओं को हाइकोर्ट ने रद्द (Dismiss) कर दिया हैं ।
सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई के आदेश नहीं हुआ प्रभावित, RTE एक्ट लागू होने के बाद बिना टेट परीक्षा पास किये कोई भी अध्यापक उत्तर प्रदेश में नहीं बन सकता है ।
अब सभी शिक्षामित्र साथी टेट व सीटेट की तैयारी मे लग जाये।
0 Comments