प्राथमिक शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी आमरण अनशन में बैठे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
लखनऊ (हिसं)। मंगलवार को आलमबाग के इको गार्डन पर चलरहे अनशन के बारहवें दिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों शिक्षामित्र क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। हालांकि सीएम कार्यालय से फोन से वार्ता की जानकारी मिलते खुशी की लहर दौड़ गई।मोर्चा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संयोजक गाजीइमाम आला ने न्याय की आस में सहायक अध्यापक के पद पुनः बहाली होने तक 'समान कार्य-समान वेतन' की तर्ज पर भुगतान की मांग उठाई।और कहा कि उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश सरकारों की संविदा शिक्षक समायोजन किये जाने की योजना के तहत प्रदेश में भी शिक्षामित्रों का समायोजन और 62 वर्ष तक की सेवा का मौका और न्यूनतम अर्हता प्राप्त के लिए चार साल की छूट भी दी जाय।धरना स्थल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही आमरण अनशन के दूसरेदिन चालीस लोग रहे।
सभा में शिक्षामित्र दुर्गेश मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्षो से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे है।बीटीसी प्रशिक्षण के बाद भी नौकरी के लाले है।बीते दिनों हुई सीएम से वार्ता पर उन्होंने पांच प्रमुखों की उच्चस्तरीय कमेटी को सुलझाने को कहा था।लेकिन कमेटी ने कोई रिपोर्ट नही आई है। क्रमिक अनशन में बैठे चार दर्जन शिक्षामित्र शामिल थे।आज मिलेगा मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडलबुधवार को प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष गाजी इमाम आला,शिव कुमार शुक्ला शामिल रहेंगे।------------ -----------
0 Comments