SHIKSHAMITRA, AGITATION : शिक्षामित्रों ने शुरू किया आमरण अनशन, संघ के संरक्षक शिव कुमार शुक्ला व प्रदेश संयोजक गाजी इमाम आला ने बताया कि 25 शिक्षामित्र आमरण अनशन पर बैठ गए
जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने राज्य सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है। संघ के संरक्षक शिव कुमार शुक्ला व प्रदेश संयोजक गाजी इमाम आला ने बताया कि 25 शिक्षामित्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
शिक्षामित्रों का कहना है कि वह पिछले करीब दस दिनों से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई राज्य सरकार की ओर से नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार भी समायोजन बरकरार रखे और चार वर्ष का समय टीईटी पास करने के लिए दिया जाए।
0 Comments