logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CTET 2018 : एग्जाम डेट जारी, जानें, ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख

CBSE CTET 2018: एग्जाम डेट जारी, जानें, ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख





नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कब आयोजित करेगा, आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से इस बात की जानकारी देंगे, साथ ही ये भी बताएंगे कि परीक्षार्थी कब तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्या है. इस साल केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

यदि आप भी परीक्षा देना चाहते हैं तो 17 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2018 शाम 3.30 बजे तक है. देश के 92 शहरों में 11 वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजित की जाएगी. परीक्षा, पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानारी 12 जून 2018 से सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा.

CTET परीक्षा पैटर्न

पेपर 1: पहला पेपर उन परीक्षार्थियों के लिए जो पहली से पांचवी कक्षा के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

पेपर 2: दूसरा पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक हैं.

CTET परीक्षा का समय

पेपर 1 का समय दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक.

पेपर 2 का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक.

CTET एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को एक पेपर के 600 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी.

एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के एक पेपर के 300 रुपए और दोनों पेपर के 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

Post a Comment

0 Comments