BASIC SHIKSHA NEWS : आखिरकार शासन स्तर पर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के कार्यों का हुआ बंटवारा, कोड से अलग हुए शिक्षा विभाग व अनुभाग
इलाहाबाद : आखिरकार शासन स्तर पर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के कार्य का बंटवारा हो गया है। दोनों को अलग-अलग कोड भी आवंटित किए हैं। वहीं, शिक्षा महकमे के सभी 15 अनुभागों को दोनों में बांट दिया गया है। इससे अब नियुक्तियों, पदोन्नति सहित अन्य कार्यों में सहूलियत रहेगी। शिक्षा महकमे में अभी तक नीचे से ऊपर तक अफसर एक से दूसरे विभाग में आसानी से पद पाते रहे हैं। कई ऐसे भी अधिकारी हैं जो बेसिक में गड़बड़ियां उजागर होने पर वह माध्यमिक शिक्षा में जगह बना लेने में सफल हो जाते रहे हैं। सरकार ने पिछले वर्ष से तबादले में विभाग में निवर्तन पर भेजने का स्पष्ट जिक्र किया है, तमाम माध्यमिक के अफसरों को बेसिक के निवर्तन पर लगातार भेजा जा रहा है। अब प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने दोनों का बंटवारा कर दिया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा का कोड-15 व बेसिक शिक्षा का कोड-68 आवंटित हुआ है। ऐसे ही अनुभाग भी अलग हुए हैं। पहले शिक्षा अनुभाग एक में राजकीय कालेजों के प्रधानाचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों के कार्य होते थे।
0 Comments