SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, ONLINE APPLICATION : सहायक अध्यापक भर्ती, पांच हजार नए आवेदन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4446 टीईटी 2017 में उत्तीर्ण हुए नए अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के लिए बीते 15 मई से पंजीकरण व आवेदन हुए थे शुरू
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया गुरुवार शाम छह बजे पूरी हो गई है। इसमें 5004 नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। अब ये अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में 21 मई को संशोधन कर सकेंगे। 24 मई को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड होगा, जबकि लिखित परीक्षा 27 को होनी है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4446 टीईटी 2017 में उत्तीर्ण हुए नए अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के लिए बीते 15 मई से पंजीकरण व आवेदन शुरू हुए थे। भर्ती के लिए 7165 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जबकि अंतिम तारीख तक आवेदन महज 5004 ने किया है इसमें 209 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है, अब ये अभ्यर्थी आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच होगी। नए अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र तय होंगे।
0 Comments