BTC, BASIC SHIKSHA NEWS, PROTEST : बीटीसी शिक्षकों ने घेरा भाजपा मुख्यालय, शून्य जनपद के 12,600 शिक्षकों की नियुक्ति नहीं मिलने से अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा
लखनऊ: बीटीसी प्रशिक्षण के बावजूद शून्य जनपद के 12,600 शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने विधान भवन घेरने का प्रयास किया। पुलिस से हल्की झड़प के बाद अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय गेट के सामने बैठ गए और नियुक्ति मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। करीब एक घंटे तक पुलिस और अभ्यर्थियों में झड़प चलती रही। जिला प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
0 Comments