BSA, SUSPENSION, BASIC SHIKSHA NEWS : वाराणसी के सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए निलम्बित, जिलाधिकारी ने आरोपों की जांच की और सही जाए पाने पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । सरकार ने वाराणसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक विजय शंकर मिश्र और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी को निलम्बित कर दिया है। इन अधिकारियों की शिकायत जिलाधिकारी, वाराणसी ने की थी। दोनों अधिकारियों पर स्कूलों की मान्यता के लिए अवैध वसूली और मान्यता संबंधी पत्रावलियों को बिना वजह लम्बित किए जाने के आरोप थे। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। नगर मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी ने इन आरोपों की जांच की और सही जाए पाने पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था।
0 Comments