शैक्षिक सत्र 2018-19 में प्रदेश में बीएड की 2.06 लाख सीट पर दाखिले लिए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यह आंकड़ा जारी कर दिया है। पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 12 हजार अतिरिक्त सीट जोड़ी गई हैं। बीएड में सीटों की संख्या में आए इस उछाल ने इस कोर्स की मांग में गिरावट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है।
बीएड-2018 के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि पिछले सत्र में करीब 2350 कॉलेजों के 1.94 लाख सीट पर दाखिले लिए गए थे। बुधवार रात 12 बजे तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से बीएड के सीटों की संख्या मांगी गई थी। जिसमें, 2409 कॉलेजों के इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की पुष्टि की गई हैं। यहां की 2.06 लाख सीट के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। प्रो. खरे ने बताया कि 2.06 लाख में करीब 7405 सीट अल्पसंख्यक संस्थानों की हैं।
0 Comments