SHIKSHAMITRA, FAKE, BASIC SHIKSHA NEWS : सर्वशिक्षा के निदेशक को दी गई फर्जीवाड़े की जानकारी, 2454 के सापेक्ष 2435 शिक्षामित्रों का ही मानदेय निर्गत करने की सिफारिश, स्पष्टीकरण के बाद होगी सेवा समाप्त व एफआइआर
संसू, प्रतापगढ़ : जिले में फर्जीवाड़े से 19 शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने के मामले से बेसिक शिक्षा विभाग ने सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक, सहायक निदेशक, डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। निदेशक से यह अपेक्षा की गई है कि 2454 शिक्षामित्रों के बजाए अब 2435 शिक्षामित्रों का मानदेय ही निर्गत किया जाए। यह सभी समायोजन के समय बिना शिक्षामित्र रहे ही सहायक अध्यापक बना दिए गए थे। मामला तब खुला जब शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद उन्हें मूल विद्यालय में भेजे जाने की कार्रवाई शुरू हुई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से कराई गई जांच के बाद 18 अप्रैल को इन सभी को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद इनकी सेवा समाप्ति, वेतन रिकवरी के साथ एफआइआर कराई जाएगी। फर्जी पा गए शिक्षामित्रों में दिव्या देवी, प्रदीप केशरवानी, श्वेता सिंह, नीलू देवी, संतोष कुमार मिश्र, मो. जावेद, फिरदौस जहां, प्रतिमा शुक्ला, राजेश कुमार पांडेय, राखी सिंह, आरिफ अली, सुमनलता, पवन सिंह, मीना मिश्र, सगीर अहमद, मनोज कुमार मिश्र, रुचि केशरवानी, शहीर अख्तर (मृतक) तथा मो.अनीस शामिल हैं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि इस मामले से सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक, सहायक निदेशक, सचिव बेसिक शिक्षा, डीएम व सीडीओ को अवगत करा दिया गया है। उक्त 19 लोग किसी भी विद्यालय में शिक्षामित्र नहीं रहे। समायोजन के समय फर्जी अभिलेखों के सहारे सहायक अध्यापक बना दिए गए और वेतन लेते रहे।
0 Comments