logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BSA, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षा विभाग के अफसरों के बुरे दिन शुरू, 10 बीएसए स्तर के अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

BSA, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षा विभाग के अफसरों के बुरे दिन शुरू, 10 बीएसए स्तर के अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दस शिक्षा अधिकारियों की होगी विभागीय जांच, नियम विरुद्ध तरीके से वेतन भुगतान करने के मामले में गिरी गाज

 

लखनऊ : नियम विरुद्ध तरीके से वेतन भुगतान करने के मामले में शासन ने जौनपुर के चार और इलाहाबाद के छह तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों के खिलाफ अब विभागीय जांच शुरू होगी।1अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने बताया कि बीएसए जौनपुर के पद पर रहते हुए नियम विरुद्ध तरीके से वेतन आदि के भुगतान के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये गए चार अधिकारियों में सर्वदानंद, डॉ.विनोद कुमार राय, भाष्कर मिश्र और कृष्णानंद उपाध्याय शामिल हैं।
वहीं बीएसए इलाहाबाद के पद पर कार्यरत अवधि के दौरान सहायक अध्यापक के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी होने की जानकारी होने के बावजूद अनियमित तरीके से वेतन भुगतान करने जैसी गंभीर अनियमितता के लिए जिन छह अधिकारियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है, उनमें धर्मेद्र कुमार सक्सेना, रमेश चंद्र मिश्र, दिनेश कुमार यादव, बृजेश मिश्र, राकेश कुमार और कमलाकर पांडेय शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments