logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, BASIC SHIKSHA NEWS, EXAMINETION : 2.34 लाख अभ्यर्थी कल देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा, यूपी के 11 शहरों में 469 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा मोबाइल फोन प्रतिबंध, लखनऊ विवि से परीक्षा सामग्री रवाना

BED, BASIC SHIKSHA NEWS, EXAMINETION : 2.34 लाख अभ्यर्थी कल देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा, यूपी के 11 शहरों में 469 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा मोबाइल फोन प्रतिबंध, लखनऊ विवि से परीक्षा सामग्री रवाना

जासं, लखनऊ : यूपी में बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुधवार को आयोजित होगी। प्रदेश के 11 शहरों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी, वहां विशेष पर्यवेक्षक परीक्षा सामग्री लेकर रवाना कर दिए गए हैं। ओएमआर बेस्ड प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका बुधवार को सुबह पांच बजे से सभी 11 जिलों की ट्रेजरी से परीक्षा केंद्रों पर रवाना की जाएगी।

बीएड के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि प्रदेश भर में 469 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं राजधानी में 47 केंद्र हैं। प्रत्येक केंद्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही ऑनलाइन किए जा चुके हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। परीक्षा से आधा घंटे पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। इसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि शामिल हैं। प्रो. एनके खरे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और फोटो कॉपी, फैक्स आदि की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में लगी फोटो व डिटेल के अनुसार संदिग्ध अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। प्रो. एनके खरे ने बताया कि इसकी जानकारी सभी 11 शहर जहां परीक्षा आयोजित हो रही है उनके विशेष पर्यवेक्षकों को ईमेल के माध्यम से भेजी जा रही है। वह अचानक इन अभ्यर्थियों की चेकिंग करने पहुंचेंगे। दोहरी चेकिंग में अगर यह मुन्नाभाई पकड़े गए तो इन्हें परीक्षा से बाहर कर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments