RTE, ADMISSION, BASIC SHIKSHA NEWS : निजी स्कूल आरटीई का करेंगे बहिष्कार, दो वर्षों से आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिली
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार(आरटीई) के तहत होने वाले दाखिलों का निजी स्कूल बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी रविवार को इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन दीक्षित ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिली है। इससे निजी स्कूलों का नुकसान हुआ है। इसलिए इस शैक्षणिक सत्र के आरटीई के दाखिले नहीं लिए जाएंगे। डॉ. दीक्षित ने बताया कि जब पिछला बकाया भुगतान हो जाएगा, तभी इस सत्र में दाखिले लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एक तरफ 25 फीसदी आरटीई के तहत दाखिले होने से स्कूल प्रबंधन पर बोझ बढ़ता है, तो दूसरी तरफ 75 फीसदी बच्चों की फीस निर्धारण पर भी शिकंजा कसा जाता है। इससे प्रबंधन दोहरी मार झेल रहा है।
0 Comments