logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RETIREMENT, BASIC SHIKSHA NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग के आठ अफसर जबरन रिटायर, स्क्रीनिंग कमेटी ने अभिलेखों की जांच परख के बाद इनमें से आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए शार्टलिस्ट किया था

RETIREMENT, BASIC SHIKSHA NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग के आठ अफसर जबरन रिटायर, स्क्रीनिंग कमेटी ने अभिलेखों की जांच परख के बाद इनमें से आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए शार्टलिस्ट किया था

राब्यू, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में 50 वर्ष से अधिक आयु के आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। यह सभी अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर (समूह ‘ख’ सेवा) के हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये हैं। यह वे अधिकारी हैं जिन्हें पहले वृहद दंड मिल चुका है। इनमें से कुछ निलंबित थे और कुछ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में व अन्यत्र तैनात थे। जिन अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है उनमें रामेश्वर प्रसाद पाल, राजीव कुमार दिवाकर, देवेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार त्यागी, बनवारी लाल, गुरुशरण सिंह निरंजन, रमेश चंद्र वर्मा और राघवेंद्र बाजपेयी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी ने 16 नवंबर को बैठक कर समूह ‘ख’ स्तर के 171 अधिकारियों के सर्विस रिकार्ड की पड़ताल की थी। स्क्रीनिंग कमेटी ने अभिलेखों की जांच परख के बाद इनमें से आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए शार्टलिस्ट किया था और अपनी सिफारिश मुख्य सचिव राजीव कुमार को भेजी थी।बेसिक शिक्षा विभाग के आठ अफसर जबरन रिटायर

Post a Comment

0 Comments