logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EXAMINETION SCHEME, BASIC SHIKSHA NEWS : बीएसए संशोधित कर लें वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के दौरान पड़ रहे कई अवकाश, सचिव का निर्देश 30 मार्च तक सारी कार्यवाही करें पूरी, पहले श्रीकृष्णाजन्माष्टमी का अवकाश नहीं हुआ था घाोषित

EXAMINETION SCHEME, BASIC SHIKSHA NEWS : बीएसए संशोधित कर लें वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के दौरान पड़ रहे कई अवकाश, सचिव का निर्देश 30 मार्च तक सारी कार्यवाही करें पूरी, पहले श्रीकृष्णाजन्माष्टमी का अवकाश नहीं हुआ था घाोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के दौरान कई अवकाश पड़ने से समय सारिणी गड़बड़ा गई है। कार्यक्रम जारी होते ही परिषद मुख्यालय को इससे अवगत कराया गया। ऐसे में परिषद सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर लें और सारी कार्यवाही 30 मार्च तक पूरी करें।

परिषद के विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा कराने का कार्यक्रम पहले 18 मार्च से जारी किया गया। उस दिन रविवार होने से तत्काल उसे बदलकर परीक्षा शुरू होने की तारीख 17 मार्च घोषित हुई। परीक्षा कार्यक्रम सार्वजनिक होते ही परिषद मुख्यालय को बताया गया कि 29 मार्च को महावीर जयंती व 30 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश घोषित है। ऐसे में परीक्षा परिणाम तैयार व उसके वितरण में परेशानी होगी। इस पर परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बुधवार को फिर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है कि वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कई अवकाश पड़ रहे हैं। ऐसे में सात से 30 मार्च के बीच परीक्षा की कार्यवाही पूरी होनी है। अधिकारी आवश्यकतानुसार उसमें संशोधन कर लें। इसके पहले वार्षिक अवकाश का कैलेंडर जारी करने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश घोषित नहीं हुआ था, जिसे बाद में जोड़ा गया।

Post a Comment

0 Comments