TRANSFER, BASIC SHIKSHA NEWS : नियमों के विरुद्ध किए आठ शिक्षकों के तबादले, शासन के आदेश पर शिक्षकों का कर दिया गया ट्रांसफर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले के लिए दिये आदेश
इलाहाबाद संजोग मिश्र । कायदे-कानून दरकिनार कर परिषदीय स्कूल के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट के पूर्व में जारी आदेश के खिलाफ आठ शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तैनाती के लिए 30 जनवरी को शिक्षा अनुभाग-5 से शासनादेश जारी किया गया।इसके बाद 31 जनवरी को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इन आठ शिक्षकों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया। मजे की बात यह है कि सचिव ने 30 जनवरी को अंतरजनपदीय तबादले के लिए काउंसिलिंग और सत्यापन ‘अपरिहार्य’ कारणों से स्थगित करने का पत्र सभी बीएसए को जारी किया था। उसके एक दिन बाद आठ शिक्षकों के तबादला आदेश जारी होना उन 10 हजार से अधिक शिक्षकों के साथ किसी धोखे से कम नहीं है जिन्होंने निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन किया है और अब सरकार के अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आठ शिक्षकों के ट्रांसफर आर्डर बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई शिक्षक इन तबादलों के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी में हैं।
सपा शासन काल में भी हुए थे मनमाने ट्रांसफर
सपा सरकार में भी शिक्षकों का मनमाना अंतरजनपदीय तबादला कर दिया गया था। 2016 के अंत में 100 से अधिक शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए शासनादेश जारी हुआ था। इसके विरुद्ध अन्य शिक्षकों ने याचिका की थी जिस पर तबादले रद कर दिए गए थे। हाईकोर्ट ने माना था कि निर्धारित गाइडलाइन के विपरीत तबादला करने का अधिकार सरकार के पास नहीं है।
0 Comments