logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TRAINING, EDUCATION, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा डिजिटल प्रशिक्षण, बीएड करने या शिक्षक बनने के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल होगा यह प्रशिक्षण

TRAINING, EDUCATION, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा डिजिटल प्रशिक्षण, बीएड करने या शिक्षक बनने के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल होगा यह प्रशिक्षण

नई दिल्ली । स्कूली शिक्षा में जिस तरीके से डिजिटल तकनीक का बोल-बोला बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए शिक्षकों को भी डिजिटल ज्ञान देने की जरूरत महसूस होने लगी है। सरकार ने स्कूली शिक्षा को ब्लैक बोर्ड से निजात दिलाने का उठाया है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को जहां रिफ्रेशर कोर्स कराने की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं बीएड सहित शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े दूसरे कोर्सो के पाठ्यक्रम को भी अपडेट किया जा रहा है। इन सभी कोर्सो में अब डिजिटल प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से शामिल किया जा रहा है।

मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें तो सरकार इसे लेकर जल्द ही एक बड़ा प्रोग्राम भी शुरू करने की तैयारी में है। स्कूली शिक्षा को सरकार ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की तरफ ले जाने की तैयारी में जुटी है। स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे है। ऐसे में जरूरी है कि शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए। सरकार की चिंता है कि यदि उसने शिक्षकों को डिजिटल तकनीक के जरिए पढ़ाने का प्रशिक्षण नहीं दिया, तो उनकी पूरी मुहिम चौपट हो जाएगी।

फिलहाल शिक्षकों के प्रशिक्षण का नया पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एनटीसीई (नेशनल काउंसिल फार टीचिंग एजुकेशन) को सौंपा गया है। जो इसे लेकर तेजी से काम रही है।

◼ सरकार की स्कूली शिक्षा को ब्लैक बोर्ड से निजात दिलाने की कोशिश

◼ बीएड करने या शिक्षक बनने के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में होगा शामिल

Post a Comment

0 Comments