SHIKSHAK BHARTI, EXAMINETION, BASIC SHIKSHA NEWS : प्रदेश के 235 केंद्रों पर होगी 68500 शिक्षक भर्ती की परीक्षा, परीक्षा 12 मार्च को 10 से एक बजे की पाली में सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी।
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के 235 केंद्रों पर होगी। परीक्षा 12 मार्च को 10 से एक बजे की पाली में सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
साथ ही उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिनके फार्म विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं। परीक्षा के लिए 124938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 4092 के ऑनलाइन आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इस प्रकार 120846 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इलाहाबाद में सर्वाधिक 12712 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे और यहां सबसे अधिक 26 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ के 24 केंद्रों पर 11991, आगरा के 23 पर 10915, कानपुर नगर के 16 केंद्रों पर 9616, वाराणसी के 14 केंद्रों पर 9017 और गोरखपुर के 11 केंद्रों पर 6723 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अलीगढ़ में 8, आजमगढ़ 17, बरेली 10, फैजाबाद 17 और मेरठ में 19 सेंटर परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बनी परीक्षा देने की शर्त इलाहाबद। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की शर्त अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने निर्देश दिया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र में से किसी एक प्रमाणपत्र को अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति भी लाना होगा। जबकि 12460 शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग करा चुकी ऋचा सिंह व रुचि सिंह का कहना है कि उनके सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र डायट हरदोई में जमा हैं। अब उन्हें निकलवाने में मशक्कत करनी पड़ेगी। परीक्षा की तैयारी भी जरूरी है और इधर होली की छुट्टियां भी हो रही हैं जिसमें डायट बंद रहेंगे।
0 Comments