SHIKSHAK BHARTI, EXAMINETION : परिषदीय स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती की वीडियो कांफ्रेंसिंग पांच को, सहायक अध्यापक भर्ती की पहली बार लिखित परीक्षा 12 मार्च को होगी सम्पन्न
इलाहाबाद । परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर शासन भी खासा गंभीर है। इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर पांच मार्च को शाम साढ़े चार बजे अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
अफसरों को परीक्षा में नकल रोकने के कड़े निर्देश दिए जाएंगे और अब तक तैयारियों का हाल भी पूछा जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की पहली बार लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन, केंद्र निर्धारण हो चुका है, जबकि प्रवेशपत्र का वितरण कराया जा रहा है। अब परीक्षा तैयारियों पर सभी ने ध्यान केंद्रित किया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग की सूचना सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित शिक्षा महकमे के अफसरों को भेज दी गई है। इसका एजेंडा भी तय कर लिया गया है ।
इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती की वीडियो कांफ्रेंसिंग पांच को
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर शासन भी खासा गंभीर है। इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर पांच मार्च को शाम साढ़े चार बजे अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। अफसरों को परीक्षा में नकल रोकने के कड़े निर्देश दिए जाएंगे और अब तक तैयारियों का हाल भी पूछा जाएगा।
0 Comments