SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS : परिषदीय स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती के 4092 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से 4092 अभ्यर्थी और कम हो गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने आवेदनों की जांच के बाद खामियां मिलने पर आवेदन निरस्त किए हैं। इसमें अंक प्रतिशत कम होने व अन्य गड़बड़ियां सामने आई हैं। ऐसे में अब परीक्षार्थियों की संख्या घटकर एक लाख 21 ही रह गई है।
परीक्षा नियामक डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदनों की जांच पूरी हो गई है। इसमें 4092 के आवेदन सही नहीं मिले हैं, ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया है। बताया कि 12 अभ्यर्थियों के हाईस्कूल में 33 फीसद से भी कम अंक थे, 11 के इंटर की परीक्षा में 33 फीसद से कम अंक मिले, 52 के स्नातक परीक्षा में 33 फीसद अंक नहीं थे। 11 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो सामान्य व आरक्षित वर्ग के थे लेकिन उनके क्रमश: बीएलएड में 50 फीसद और 45 फीसद अंक नहीं थे। 1116 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के यूपी टीईटी व सीटीईटी में 90 से कम अंक थे।
0 Comments