logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, ADMISSION : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, 12 मार्च को होगी लिखित परीक्षा, इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

SHIKSHAK BHARTI, ADMISSION : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, 12 मार्च को होगी लिखित परीक्षा, इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के एडमिट कार्ड सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 12 मार्च को प्रदेश भर के मंडल मुख्यालयों पर बने 358 केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा पहली बार होनी है। इसके लिए सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की सूची पिछले दिनों एनआइसी को भेज दी थी। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments