SCHOOL, PM, RADIO, BASIC SHIKSHA NEWS : पीएम मोदी के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ से जुड़ेंगे दस करोड़ छात्र, स्कूलों और कालेजों में दिखाया जाएगा कार्यक्रम
नई दिल्ली : लगभग एक घंटे तक चलने वाले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी मीडिया माध्यमों के जरिये किया जाएगा। ‘परीक्षा पर चर्चा’ से अधिकतम छात्रों को जोड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
शुक्रवार को होने जा रहे कार्यक्रम को स्कूलों और कालेजों में दिखाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से बात की।
प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार ‘परीक्षा पर चर्चा’ में देश के लगभग 10 करोड़ छात्रों के भाग लेने का अनुमान है। वैसे इस चर्चा से 10वीं और 12वीं के छात्रों को दूर रखा गया है, जिनकी बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने शुरू होने जा रही हैं। जावड़ेकर ने कहा कि वे अपने घर पर इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। स्कूली छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के पहले और दूसरे साल के छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।
0 Comments