PF, BASIC SHIKSHA NEWS : वेतनभोगियों की कमाई पर चोट, पीएफ ब्याज दर घटी
नई दिल्ली, प्रेट्र : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.55 फीसद कर दिया है। इससे करीब छह करोड़ वेतनभोगियों के पीएफ खाते में चालू वित्त वर्ष के लिए कम ब्याज आएगा। हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसद थी, जिसमें सिर्फ 0.10 आधार अंक की कटौती की गई है।
श्रम मंत्री और ईपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन संतोष गंगवार ने बुधवार को बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि यह फैसला अब मंजूरी के लिए वित्त मंत्रलय को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद वेतनभोगियों के पीएफ खाते में ब्याज की रकम डाल दी जाएगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार के इस फैसले को विभिन्न कर्मचारी संगठन स्वीकार कर लेंगे।
0 Comments