logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ENGLISH MEDIUM, BASIC SHIKSHA NEWS : अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूलों का चयन पांच तक, शिक्षा निदेशक बेसिक ने समय सारिणी घोषित की, बीएसए को निर्देश

ENGLISH MEDIUM, BASIC SHIKSHA NEWS : अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूलों का चयन पांच तक, शिक्षा निदेशक बेसिक ने समय सारिणी घोषित की, बीएसए को निर्देश

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के 5000 प्राथमिक विद्यालयों को नए शैक्षिक सत्र में अंग्रेजी माध्यम से संचालित होना है। नया सत्र शुरू होने से पहले स्कूल, शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को चयनित करने का आदेश जारी हो चुका है। अब शिक्षा निदेशक बेसिक ने इसकी समय सारिणी जारी की है। जिसमें पांच फरवरी तक शिक्षकों का चयन पूरा किया जाना है।

हर विकासखंड व नगर क्षेत्र में पांच-पांच परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया जाना है। चयन में छात्र संख्या, विद्यालय में शैक्षिक सुविधाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाएगा। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीते पांच जनवरी को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा था कि इन स्कूलों में शिक्षण कार्य परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं ही करेंगे। उनके चयन के लिए कई नियम व शर्ते विस्तार दी गई थी। उस समय पूरी प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी करने को कहा गया था।

शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इन स्कूलों के संचालन के लिए अब समय सारिणी तय की है। निदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को आदेश दिया। शिक्षकों के चयन की विज्ञप्ति व संचालन की प्रक्रिया छह फरवरी से 15 मार्च तक पूरी की जाए। इसी समय सीमा में चयनित विद्यालयों का बोर्ड (स्कूल के नाम का) बदला जाएगा और स्कूल का क्षेत्र में व्यापक प्रसार-प्रचार किया जाएगा। 16 से 19 मार्च के बीच शिक्षकों की तैनाती और स्कूल का प्रचार-प्रसार होगा। 23 मार्च तक शिक्षा निदेशालय को चयन व संचालन की सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन स्कूलों में कक्षा एक, दो व तीन में अंग्रेजी माध्यम, चार व पांच में अंग्रेजी और हंिदूी दोनों माध्यमों से पढ़ाई होगी।

Post a Comment

0 Comments