logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, ONLINE APPLICATION, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन आज से, शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान

SHIKSHAK BHARTI, ONLINE APPLICATION, BASIC SHIKSHA NEWS : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन आज से, शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कल से शुरू होंगे। आवेदन के लिए वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in बुधवार को दोपहर के बाद खोली जाएगी। गुरुवार से आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। आवेदन 9 फरवरी की शाम 6 बजे तक किए जा सकेगा।

5 फरवरी पंजीकरण करने की अंतिम तिथि है और 7 फरवरी तक ही आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 13 से 15 फरवरी तक वेबसाइट खोली जाएगी। 12 मार्च को इस भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है और 15 मई को इसका रिजल्ट आना है।

इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने बीटीसी या डीएड या समकक्ष शैक्षिक योग्यता के साथ टीईटी पास किया हो। वहीं ये लिखित परीक्षा भी केवल पात्रता परीक्षा है। इस लिखित परीक्षा में पास होने भर से भर्ती का अधिकार नहीं मिलेगा। इस लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में भाग लेने का अधिकार मिलेगा। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक पासिंग मार्क्स होंगे। पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

और इस लिखित परीक्षा में मिले 60 फीसदी नंबर और दसवीं, बारहवीं, स्नातक व बीटीसी के 10-10 फीसदी यानी 40 फीसदी अंक जोड़ कर शैक्षिक गुणांक तैयार किया जाएगा। वहीं शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष सेवा का ढाई अंक और अधिकतम 25 अंक भी इसी मेरिट में जोड़े जाएंगे। इसी मेरिट से भर्ती होनी है। शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है।

Post a Comment

0 Comments