RTE, BASIC SHIKSHA NEWS : लड़कियों की एमए तक की पढ़ाई हो सकती है मुफ्त, शिक्षा के अधिकार (आरटीई) का दायरा भी बढ़कर नर्सरी से कक्षा 12 तक हो जाएगा, अभी तक आरटीई के दायरे में कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा को ही रखा गया
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: कैब (सेंट्रल एडवायजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन) की उप समिति के सुझावों पर यदि अमल किया गया, तो देश में जल्द ही लड़कियों की एमए तक की पढ़ाई मुफ्त हो जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार (आरटीई) का दायरा भी बढ़कर नर्सरी से कक्षा 12 तक हो जाएगा। अभी तक आरटीई के दायरे में कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा को ही रखा गया है। कैब की 15 और 16 जनवरी को होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय होगा। 1कैब की दिल्ली में होने वाली इस बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित देश के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। इस दौरान कैब की सभी उप समितियां अपनी सिफारिशें भी रखेंगी। इसे सभी राज्यों से चर्चा के बाद मंजूरी दी जा सकती है।
0 Comments