logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROMOTION, BASIC SHIKSHA NEWS : पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज, प्रदेश में सभी लम्बित पदोन्नतियों को 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश ।

PROMOTION, BASIC SHIKSHA NEWS : पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज, प्रदेश में सभी लम्बित पदोन्नतियों को 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश

पदोन्नति से पद न भर जाने से मुख्य सचिव हुए नाराज, लापरवाह अफसरों पर होगी कठोर कार्रवाई

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ
प्रदेश सरकार की सेवाओं में पदोन्नति के जरिए खाली पदों को न भरे जाने से मुख्य सचिव खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यह काम अब हर हाल में 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित करके उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि व अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दंडित किया जाए।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। सभी अपर मुख्य सचिवों व प्रमुख सचिवों से कहा है कि चयन वर्ष 2017-18 में लगभग छह महीने बीत गए तथा कई निर्देश दिए गए लेकिन इसके बाद भी कई विभागों ने पदोन्नति के जरिए रिक्त पदों को भरे जाने के विलंब से दी गई। इस मामले में उच्च स्तरीय आदेशों का पालन नहीं हुआ ऐसे में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर कार्मिक विभाग को अवगत कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments