logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

INTERDISTRICT TRANSFER : शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से, आदेश के मुताबिक 13 जनवरी को तबादले का विज्ञापन जारी किया जाएगा, वहीं आवेदन 16 जनवरी से 23 जनवरी तक ही लिए जाएंगे।

INTERDISTRICT TRANSFER : शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से, आदेश के मुताबिक 13 जनवरी को तबादले का विज्ञापन जारी किया जाएगा, वहीं आवेदन 16 जनवरी से 23 जनवरी तक ही लिए जाएंगे।

प्रमुख संवाददाता, लखनऊ । सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से लिए जाएंगे। वहीं फरवरी के दूसरे हफ्ते तक स्थानांतरण सूची जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।

GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, INTERDISTRICT TRANSFER, SCHEME : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण कार्यक्रम/समयसारिणी के सम्बन्ध में आदेश जारी ।

आदेश के मुताबिक 13 जनवरी को तबादले का विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदन 16 जनवरी से 23 जनवरी तक ही लिए जाएंगे। तबादले के लिए काउंसिलिंग का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। वहीं आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन बेसिक शिक्षा अधिकारी 31 जनवरी को करेंगे। फरवरी के दूसरे हफ्ते में सूची जारी कर दी जाएगी।

शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों का इंतजार लम्बे समय से हो रहा था। बीते वर्ष जून में सरकार ने तबादले की नीति जारी की थी। पहले जिले के अंदर समायोजन, फिर जिलों के अंदर तबादले और इसके बाद बची हुई रिक्तियों पर अंतरनजपदीय तबादले की योजना थी। लेकिन हाईकोर्ट ने जिले के अंदर तबादले पर रोक लगा दी है। लिहाजा अब सरकार ने अंतरजनपदीय तबादले की राह खोल दी है। इसमें 5 वर्ष की नौकरी पूरी करने वाले शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments