AADHAR LINK, BASIC SHIKSHA NEWS : छात्रों के 'आधार' नामांकन अभियान की रफ्तार में बेसिक शिक्षा विभाग सुस्त
लखनऊ : पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का आधार नामांकन कराने का अभियान सुस्त रफ्तार से चल रहा है। निजी स्कूलों में छात्रों के आधार नामांकन को लेकर जहां बेसिक शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है, वहीं खुद परिषदीय स्कूलों में भी यह कवायद समय से पीछे चल रही है।
मौजूदा शैक्षिक सत्र अंतिम चरण में है लेकिन अभी तक परिषदीय स्कूलों में सिर्फ 62 प्रतिशत छात्रों का ही आधार नामांकन हो सका है। यह स्थिति तब है जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए छात्रों के आधार नामांकन पर जोर दिया था।
0 Comments