UPTET : टीईटी 2017 में संविधान के प्रश्न पर हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 में पर्यावरण विषय के क्षेत्र में प्रश्न की बजाय संविधान के प्रश्न आने को लेकर दाखिल याचिका पर जानकारी मांगी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने प्रभा त्रिपाठी व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी व अनिल सिंह बिसेन को सुनकर दिया है। साथ ही टीईटी 2017 को लेकर पूर्व में दाखिल कुमरेश कुमार याचिका के साथ संबद्ध करने को कहा है। याचिका में कहा गया है कि टीईटी 2017 में पर्यावरण पाठ्यक्रम के तहत संविधान से संबंधित प्रश्न आए थे जबकि उस सेक्शन में सिर्फ पर्यावरण संबंधित प्रश्न होने चाहिए थे। याचियों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन भी दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले पर अगली सुनवाई 14 दिसम्बर को होगी।
0 Comments