logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, ALLAHABAD HIGHCOURT : हाईकोर्ट ने दिए थे शिक्षामित्रों को ज्वाइन कराने के निर्देश, सचिव ने बीएसए से कोर्ट के अन्य निर्देश का भी अनुपालन करने को कहा

SHIKSHAMITRA, ALLAHABAD HIGHCOURT : हाईकोर्ट ने दिए थे शिक्षामित्रों को ज्वाइन कराने के निर्देश, सचिव ने बीएसए से कोर्ट के अन्य निर्देश का भी अनुपालन करने को कहा

🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।

🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।

इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने बीते 21 सितंबर को इस संबंध में निर्देश दिया कि यदि संबंधित शिक्षक भर्ती में पद खाली हैं तो याचिका दायर करने वाले शिक्षामित्रों को ज्वाइनिंग दी जाए, साथ ही कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि अब ज्वाइन करने वाले शिक्षामित्र अफसरों को हलफनामा देंगे कि पूर्व में हुए चयन के समय से सुविधाएं नहीं मांगेंगे, बल्कि उनकी ज्वाइनिंग अब से ही प्रभावी होगी। याची शिक्षामित्रों ने अपने जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर ज्वाइनिंग देने का दबाव बनाया तो बीएसए ने परिषद मुख्यालय से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए उन याची समायोजित शिक्षामित्रों को कार्यभार ग्रहण कराया जाए, जिन्हें नियमानुसार नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है।

सचिव ने बीएसए से कोर्ट के अन्य निर्देश का भी अनुपालन करने को कहा है जिसमें उन्हें पुरानी सुविधाएं न मांगने का हलफनामा भी समायोजित शिक्षामित्रों से लेना है। अब जल्द ही याची शिक्षामित्रों को संबंधित जिलों में नियुक्ति दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments