SHIKSHAK BHARTI : अगले सप्ताह घोषित होगा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट, फिर जारी होगा 68,500 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। इसके बाद इसी महीने 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
परिषद ने 15 अक्तूबर को प्रदेश में टीईटी- 2017 का आयोजन किया था। प्राथमिक स्तर के 3,49,192 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 80 फीसदी ने परीक्षा दी। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने परीक्षा दी थी।
परिषद ने नवंबर के अंतिम सप्ताह तक टीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी की थी लेकिन अभ्यर्थियों और कुछ शिक्षामित्रों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर देने से परिणाम घोषित नहीं हो सका। परिषद ने कोर्ट में याचिकाओं का जवाब प्रस्तुत करने के बाद अब अगले सप्ताह परिणाम घोषित करने की तैयारी की है।
लिखित परीक्षा के जरिये होगी सहायक अध्यापकों की भर्ती'
परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा।
पहली बार सहायक अध्यापकों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिये होगी। इसके लिए परिषद ने पाठ्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक टीईटी का परिणाम आ जाएगा।
0 Comments