logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, BASIC SHIKSHA NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाला कैंडल मार्च, नई पेंशन बाजार भाव पर निर्भर करती है तथा यह कर्मचारियों के हित में नहीं

PROTEST, BASIC SHIKSHA NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाला कैंडल मार्च, नई पेंशन बाजार भाव पर निर्भर करती है तथा यह कर्मचारियों के हित में नहीं

हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मिशन पुरानी पेंशन की ओर से रविवार की शाम आजाद पार्क से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। पुरानी पेंशन बहाली मांग करते हुए सदस्यों ने कहा कि हमारा संविधान समानता का अधिकार देता है। आज भी सांसदों, विधायकों को पुरानी पेंशन दी जाती है जबकि अन्य कर्मचारियों को नई पेंशन दी जाती है जो समानता के अधिकार का हनन है।

नई पेंशन बाजार भाव पर निर्भर करती है तथा यह कर्मचारियों के हित में नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे संविधान का पालन करते हुए सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाल करे। मार्च निकालने वालों में संगठन के संयोजक विवेकानन्द, बबिता वर्मा, सुमन भटोनिया, संजीव रजक, एसपी सिंह, सरोज सिंह, आरके साहू, शक्तिमान, पंकज सिंह, कमल सिंह, अंकिता शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश, अल्का सेठ, राज मोहन, पूजा, नागेन्द्र, सीमा गोस्वामी आदि शामिल थीं।

Post a Comment

0 Comments