DPED, BASIC SHIKSHA NEWS, ADVERTISEMENT : शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी: सीटी नर्सरी, एनटीटी व डीपीएड के लिए पंजीकरण आज से शुरू
इलाहाबाद : सीटी नर्सरी, एनटीटी और डीपीएड में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बुधवार अपरान्ह से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। यह प्रक्रिया 25 जनवरी को शाम छह छह बजे तक चलेगी।
सचिव ने बताया कि 2015-16 सत्र के लिए 2014 में ही शासनादेश जारी हो चुके हैं। सीटी नर्सरी व एनटीटी में केवल महिला अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि डीपीएड में पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु व अन्य शर्ते वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का लिंक आदि उपलब्ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 25 जनवरी शाम छह बजे तक तय की गई है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 29 जनवरी व ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 को शाम छह बजे निर्धारित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन के सिवा किसी दूसरे माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं।
0 Comments