DELED, BTC, DIET, TRAINING, COLLEGE : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने डायट के प्राचार्यो से निजी बीटीसी व डीएलएड कालेजों की संबद्धता फाइलें की तलब, निजी बीटीसी और डीएलएड कालेजों की पत्रावली एक सप्ताह में भेजने का निर्देश
लखनऊ । परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट के प्राचार्यो से निजी बीटीसी व डीएलएड कालेजों की संबद्धता की फाइलें तलब की है। उन्होंने बताया कि तय समय 25 मई तक जो पत्रवलियां उन्हें मिली उन्हें शासन ने 30 मई संबद्धता प्रदान की है। कुछ पत्रवलियां उसके बाद भेजी गई हैं और तमाम डायटों में ही लंबित हैं। वह तीन दिसंबर तक मांगी गई थी लेकिन, अब तक वह मिली नहीं है वह एक सप्ताह में भेजी जाए, ताकि 2018-19 के लिए उन्हें संबद्धता दी जा सके।
0 Comments