BTC : अब बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के अभ्यर्थी अड़े,शिक्षक भर्ती में शामिल होने को कर रहे रिजल्ट घोषित करने की मांग
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय रिजल्ट को लेकर विवादों में फंसा है। दो दिन पहले बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। अब कार्यालय पर 2014 तृतीय सेमेस्टर अवशेष प्रशिक्षु रिजल्ट की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि यह परिणाम न आने से वह शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने मांग की है कि तृतीय सेमेस्टर का परिणाम शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक घोषित किया जाए, अन्यथा वह उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यालय पर विभिन्न जिलों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हैं। आशीष कुमार, अनुराग रंजन, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार का कहना है कि धरना रिजल्ट आने तक जारी रहेगा।
0 Comments