BASIC SHIKSHA NEWS, ORDER : सभी दफ्तरों, शिक्षण संस्थाओं में लगेंगे डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र, अंकित करना होगा जन्मतिथि व निर्वाण दिवस, यहीं आदेश भी देखें ।
योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में शासन ने विधान सभा, विधान परिषद, सचिवालय सहित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, परिषदों के कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का चित्र लगाने के बारे में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि निर्देश में यह भी कहा गया है कि डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के चित्र के नीचे उनकी जन्म तिथि और निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। गौरतलब है कि छह दिसंबर को मुख्यमंत्री ने सचिवालय, विधान सभा, विधान परिषद सहित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के चित्र लगाने के निर्देश दिए थे ।
📌 GOVERNMENT ORDER : सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र लगाने के संबंध में।
0 Comments